लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में  स्क्रीनिंग कमेटी लेगी जनप्रतिनिधियों से फीडबैक

0
222

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बुधवार सुबह 11 से सायं 6 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर स्क्रीनिंग कमेटी  की ओर से प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस जन, विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए गठित छानबीन समिति की चेयरपर्सन सांसद रजनी पाटिल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, समिति सदस्य एवं पंजाब के पूर्व मंत्री प्रगट सिंह, एआईसीसी के सह-सचिव कृष्णा अल्लावुरु बुधवार सुबह 11 से सायं 6 तक जिलेवार प्रमुख कांग्रेसजनों, विधायक, विधायक प्रत्याशी, बोर्ड-निगम के पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला प्रमुख व प्रधान, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा फीडबैक लेंगे। वहीं गुरुवार को कांग्रेस वार रूम में सुबह 10 बजे प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी। उसके पश्चात कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी तथा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों की भी बैठक ली जाएगी। जिसमें स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here