जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वांछित इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में फरार चल रहे एक हजार रुपये के इनामी नरेन्द्र राठी को दस्तयाब कर पुलिस थाना चोमू के सुपुर्द किया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर रानू शर्मा ने बताया कि सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए एक हजार रुपये के इनामी नरेन्द्र राठी (41) निवासी बामला भिवानी (हरियाणा) को भिवानी से दस्तयाब कर पुलिस थाना चौमू के सुपुर्द किया है। आरोपित धोखाधडी के मामले में फरार चल रहा था और पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) की ओर से एक हजार रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी।