लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे

0
227
Gang involved in robbery on the pretext of lift caught by police
Gang involved in robbery on the pretext of lift caught by police

जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस में लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही इस वारदात में लिप्त एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लोगों को लिफ्ट के बहाने कार में बैठा कर अपहरण कर चलती कार में मारपीट करते है और नकदी और मोबाइल लूट कर हाथ बांधकर रोड किनारे पटक कर फरार हो जाते है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व)ज्ञानचंद यादव ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस में लिफ्ट के बहाने लूटपाट करने वाली गैंग के शातिर बदमाश मुकेश कुमार (25), नवीन जाट (23) और हितेश कुमार (23) को गिरफ्तार किया है साथ ही गैंग में शामिल नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। सभी आरोपित कोटपुतली बहरोड़ इलाके के रहने वाले है। गिरफ्तार तीनों बदमाशों का जयपुर और जयपुर ग्रामीण के कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड है। गैंग के बदमाश लिफ्ट देने के बहाने अकेले युवक को ढूंढते थे। लिफ्ट के बहाने कार में बैठाकर अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

गौरतलब है कि खोह नागोरियान थाने में सिकराय (दौसा) हाल वैशाली नगर निवासी राजकुमार (19) ने ममला दर्ज करवाया था कि 6 जनवरी की रात गांव मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए नारायण सिंह सर्किल पर खड़ा था। रात एक बजे एक स्विफ्ट कार उसके पास आकर रुकी। जिसमें चार लड़के बैठे थे। चालकने जाने के लिए पूछा और दौ सौ रुपए किराया बताया। उसके बैठने के बाद कार आगरा रोड के लिए रवाना हो गई। कानोता पहुंचने पर आरोपी डिस्पोजल में शराब पीने लगे। इसके बाद उन्होंने कानोता से यू-टर्न कर वापस कार जयपुर की तरफ मोड़ ली।

पीड़ित के पूछने पर एक दोस्त को लेने की कहकर सुनसान जगह घुमाते रहे। इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उसका कपड़े से भरा बैग, मोबाइल और छह सौ रुपए लूटे और उसके हाथ बांधकर रोड किनारे फेंककर चले गए। किसी तरह हाथ खुलने पर वह थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित कर पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here