पेपर लीक मामले में एसओजी सख्त: डेढ सौ आरोपियों की लिस्ट बनाकर की जा रही है छापेमारी

0
464

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को राउंड अप किया गया है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने पेपर लीक मामले में वांटेड डेढ सौ आरोपियों को पकड़ने के लिए एक्शन लिया गया। छापेमारी का मुख्य उद्देष्य यह है कि 21 जनवरी को होने वाली सूचना सहायक परीक्षा में नकल रोकने की लिए सख्ती है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह व डीआईजी योगेश यादव के निर्देश में दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर और गंगापुर सहित कई जगहों पर कार्रवाई की गई। पहले की सरकार के दौरान हुए पेपर लीक प्रकरणों में एसओजी कार्रवाई कर रही है। एसओजी ने सभी डेढ सौ आरोपियों की लिस्ट भी बनाई गई थी। जो सभी जिलों के एसपी को भेजी गई है।

गौरतलब है कि राजस्थान में 21 जनवरी को सूचना सहायक का एग्जाम है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर सेंटर पर एग्जाम होनी है। इसलिए पेपर लीक, नकल, डमी कैंडिडेट मामले में बेल पर जेल से बाहर आए बदमाशों की भी जांच की जा रही है। इसके चलते वे एग्जाम सेंटर के आस-पास भी वह नजर नहीं आ सके। वहीं एसओजी के एडिशनल एसपी नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में दबिश दी। यहां सालिमपुर गांव में भी पेपर लीक से जुड़े एक संदिग्ध की तलाश में दबिश दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here