जयपुर। अयोध्या श्री राम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है जो की संपूर्ण देशवासियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन रहेगा। इस अवसर पर ब्रह्मपुरी कृष्णा नगर के श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में राम दरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। संत शिरोमणि अलबेली माधुरी शरण महाराज काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज ऊंची पेड़ी हाथोंज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदा चार्य महाराज के सानिध्य में यह आयोजन संपादित किया जाएगा । कार्यक्रम के आयोजक रमेश अग्रवाल अमित अग्रवाल दिवांशु अग्रवाल सुमित अग्रवाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के तहत विशाल कलश यात्रा शोभायात्रा निकली जाएगी ।
कलश यात्रा कृष्णा नगर विनोद अग्रवाल रमेश अग्रवाल के निज निवास से आरंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी । इसके बाद विधान के साथ पंडित अमित शर्मा बम महाराज के सानिध्य में 21 विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना की जाएगी। मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ धार्मिक अनुष्ठान पूजा अर्चना के आयोजन होंगे। स्थापना के पश्चात संत महंतो के सानिध्य में श्रद्धालु 1100 दीपकों के साथ महाआराती करेंगे। भगवान को छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।