राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के विशेष न्यौते पर रूमा देवी अयोध्या रवाना

0
292

जयपुर। राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मिले विशेष निमंत्रण पर बाड़मेर की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी गुरूवार को चौहटन में आदि शक्ति पीठ विरात्रा मंदिर व चौहटन मठ में दर्शन व पूजन कर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा रूमा देवी को विशिष्ट महानुभाव के तौर पर निमंत्रण दिया गया है जिसके लिए रूमा देवी चौहटन में विरात्रा माता मंदिर में दर्शन कर संतो का आशीर्वाद लिया। जिसके पश्चात बाड़मेर के चंचल प्राग मठ पहुंच कर महंत शंभू नाथ से आशीर्वाद लिया ।

जिसके बाद बाड़मेर शहर के राम भक्त हनुमान मंदिर जाकर पूजा -अर्चना कर रामलाल सियाग आश्रम में दर्शन कर बलदेव नगर क्राफ्ट सेंटर पर माताओं बहनों ने रूमा देवी को मांगलिक हरजस वह भजन गाकर शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि मंदिर ट्रस्ट ने चार हजार से अधिक साधु -संतो के साथ ही देश -विदेश से ढ़ाई हजार विशेष उपलब्धि वाले लोगों को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here