गोविंद देवजी मंदिर में रामचरित मानस के पाठ आज से

0
255

जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ राम लला प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोविंद देवजी मंदिर में रविवार से विशेष आयोजन होंगे। मंदिर के प्रबंधक मानस गोवस्वामी ने बताया कि रविवार को पांच ब्राह्मण सुबह आठ बजे से संगीतमय अखंड रामचरितमानस का पाठ करेंगे ,वही 11 ब्राह्मण बटुक वेद पाठ का शुभारंभ करेंगे। सोमवार सुबह नौ बजे पाठ समापन का समापन होगा। इस अवसर पर हवन की पूर्णाहुति होगी।दोपहर साढ़े 12 बजे जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा होगी उस समय मंदिर में राम दरबार की आरती की जाएगी।

मंदिर प्रांगण को सजाया जाएगा फूलों से

मंदिर प्रांगण में रामचरितमानस के शुभारंभ पर पूरे मंदिर प्रांगण को बांदरवाल और फूलों से सजाया जाएगा इसी के साथ मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया जाएगा। शाम को संध्या झांकी में 3100 दीपकों से मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाएगी और महाआरती की जाएगी। जिसके पश्चात रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी।

ठाकुर श्रीजी को नवीन पीत वस्त्र पोशाक धारण करवाकर विशेष अलंकार श्रृंगार किया जाएगा। राजभोग झांकी के पट दोपहर 12: 30 बजे तक खुले रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here