पुलिस हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
313

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना नसीराबाद शहर जिला अजमेर के पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र खटीक को परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि विभिन्न वाहनों में एलपीजी गैस रिफिलिंग कार्य को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र खटीक मासिक बंदी के रूप में तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल राजेंद्र खटीक को तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here