जयपुर। ब्रह्मपुरी में स्थित माऊण्ट रोड पर अति प्राचीन दाहिनी सूंड दक्षिणमुखी नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में गुरूवार को गुरूपुष्य योग पर धार्मिक अनुष्ठान किया जाएगा।
मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः सवा ग्यारह बजे गणपति प्रभु का मंदिर परिवार द्वारा पंचामृत अभिषेक किया जाएगा तथा श्री गणपति अथर्वशीर्ष, श्री गणपति अष्टोत्तरशतनामावलि व ऋवेदोक्त गणपति मात्रिका के पाठ होंगे तत्पश्चात प्रभु को वैदिक मंत्रों से मोदक भोग लगाया जाएगा एवं सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की जाएगी इस अवसर पर मंदिर में पधारने वाले भक्तजनों को अभिमंत्रित सर्वबाधा निवारणार्थ रक्षासूत्र वितरित किए जाएंगे ।




















