कीर्तिश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह महायज्ञ का शुभारंभ

0
207

जयपुर। टोंक रोड पर स्थित कीर्ति नगर के बी ब्लॉक में कीर्तिश्चर महोदव मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हुआ। जिसमें यजमान रतन लाल सैनी परिवार ने कथा व्यास आचार्य गणेश शास्त्री ने पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में कॉलोनी की महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर जयकारों के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की।

मंदिर समिति सचिव अरविंद अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा यात्रा के माध्यम से राम मंदिर वसुंधरा कॉलोनी से प्रारम्भ होकर विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए कीर्तीश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जिसमे श्रीमद भागवत को शिरोधार्य कर मंदिर प्रांगण में पहुंचाया गया। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भागवत कथा की जगह-जगह आरती की और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

सह-सचिव रत्नेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में भागवत कथा सप्ताह 31 जनवरी को पूर्णाहुति, मंदिर प्रांगण में गणेश प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा एवं मंदिर का पाटोत्सव के साथ संपन्न होगी। इस शुभावसर पर 31 जनवरी की शाम को समस्त श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का भी भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें तकरीबन दो हजार से अधिक श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर कीर्तिश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष गौरीशंकर सैनी, सचिव अरविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र शेखावत, सहसचिव रत्नेश शर्मा, सदस्य सुनील माहेश्वरी, श्याम शर्मा, मोतीलाल शर्मा एवं सुरेश लश्करी, वेदप्रकाश लश्करी, मोहन लाल, गोविंद नारायण शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा आदि सहित कॉलोनी के सैकड़ों परिवारजन सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here