रेलवे ट्रैक के पास मिला नवजात का शव

0
186

जयपुर। कानोता थाना इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक के पास नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात के शव को कपड़े में बांधकर झाड़ियों में फेंका गया था। झांडियों में कुत्तों का झुंड देखकर लोग वहां पहुंचे तो लहुलुहान शव देखकर होश उड़ गए। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।

थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि रामसिंहपुरा कानोता फाटक के कुछ दूर झाड़ियों में एक नवजात का शव लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। किसी ने अपनी नाजायज पैदाइस छिपाने के लिए कपड़े में लपेट कर यहां पर फेंक दिया। कुत्तों का झुंड देखकर लोग वहां पहुंचे तो इस घटना का पता चला। इस मामले में आस-पास के अस्पतालों से जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here