जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 8.15 बजे पुलिस कमिश्नरेट में झंडारोहण किया।

जोसफ ने इस मौके पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) राजेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचन्द यादव, पश्चिम संजीव नैन, यातायात लक्ष्मण दास एवम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रेवन्त दान, देवेंद्र शर्मा सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





















