मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
346

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करणी विहार थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विषेष अभियान चलाया और अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी की करने वाले तस्कर रोबिन सिंह शेखावत, सौरभ सिंह पटवाल एवं प्रदीप सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर उनके पास से 09 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन में प्रयुक्त 01 चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 500 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिष्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी की करने वाले तस्कर रोबिन सिंह शेखावत निवासी गोविन्दपुरा करधनी जयपुर, सौरभ सिंह पटवाल निवासी बिन्दायका जयपुर और प्रदीप सिंह राठौड़ निवासी करणी विहार जयपुर को गिरफतार किया गया है।

जिनके पास से 09 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, परिवहन में प्रयुक्त 01 चौपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 500 रुपये बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर का काम करते है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक 200 फीट बाईपास से शिवदत्त नाम के व्यक्ति से लाना बताया एवं अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीददारी करके ग्राहकों को बेचने के लिए कागजों की पुडियो में डालकर छोटी-छोटी पुडिया बनाकर ग्राहकों को महंगे दामों में बेचते है। प्राप्त राशि को आपस में बटवारा कर लेना बताये। गिरफ्तार आरोपित से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here