अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही, 18 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त

0
191
Logistics department takes major action against illegal refilling center
Logistics department takes major action against illegal refilling center

जयपुर। जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर शशि शेखर शर्मा के निर्देशन में प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर में एक अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसके तहत टीम ने हटवाड़ा रोड, एसबीआई बैंक के पास में एक दुकान पर छापा मारा। मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही थी।

प्रवर्तन अधिकारी सरोज मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते हुए टीम ने मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये जिनमें से 15 गैस सिलेंडर भरे हुए जबकि 3 गैस सिलेंडर खाली थे। साथ ही टीम ने मौके से 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर एवं 2 ऑटो भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ सदर थाने में परिवाद दर्ज करवाया है। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक ज्योति सुंडा, राजेश कुमार टांक एवं बबिता यादव शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here