जयपुर। मुहाना थाना इलाके में स्थित एक घर में अकेला पाकर पड़ोसी युवक द्वारा महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी की बहन के घर बुलाने पर वह मिलने गई थी। जबरदस्ती करने पर विरोध कर शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट कर धमकाया। मुहाना थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि मुहाना निवासी 30 साल वर्षीय महिला परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि उसके पड़ोसी में रहने वाले बहन-भाई के घर उसका आना-जाना था। पड़ोस में रहने वाली बहन किसी ने किसी बहाने से उसको घर बुला लेती थी। बातचीत के दौरान अच्छी दोस्ती होने पर पति-बच्चों को छोड़कर भाई से शादी करने का प्रस्ताव भी रखा था। मना करने के बाद दोनों बहनों की तरह रहने लगी। 12 जनवरी को पड़ोसन ने उसको अपने घर पर बुलाया।
घर जाने पर धक्का देकर भाई के कमरे में बंद कर दिया। कमरे में अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जबरदस्ती करने का विरोध कर शोर मचाने पर गेट खोल दिया। बाहर निकलने पर पड़ोसी भाई-बहन का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।




















