नौकर ले भागा पांच लाख और दस लाख के ड्राई फ्रूट्स

0
223

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में एक कर्मचारी दुकानदार को लाखों रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया। नौकर दुकान के ग्राहकों से पांच लाख और गोदाम से दस लाख रुपए के ड्रायफ्रूट्स ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एएसआई करणीसिंह ने बताया कि विद्याधरनगर निवासी सत्यपाल पंसारी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी दुकान अग्रसेन मार्केट दीनानाथ जी की गली में है। उसके पास ब्रह्मपुरी निवासी मोहित कुमार यादव काम करता है। वह उसके ग्राहकों से उधारी के 5-6 लाख रुपए और उसके गोदाम से 10-12 लाख के ड्रायफ्रूट्स ले गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

चालक से मारपीट कर छीनी कार-नकदी

हरमाड़ा थाना इलाके में चालक से मारपीट कर नकदी व कार छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार विकास नगर मुरलीपुरा निवासी रवि जैन ने मामला दर्ज करवाया कि वह टैक्सी कार चलाता है। उसकी कार को सुमेर सैनी और उसके दोस्तों ने बुक करवाया था।

बैनाड बालाजी कॉलेज के पास पीडित ने सुमेर, सुनील सैनी और यादराम सैनी से टैक्सी का किराया मांगा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 3 हजार 200 रुपए और कार छीनकर ले गए। इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि घटना 2 फरवरी की रात करीब दो बजे की है। मामला दर्ज कर नामजद आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here