चोरी करने आए बदमाशों ने पथराव कर चुराया बिल्डिंग साइट से सामान

0
397

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में बिल्डिंग साइट पर चोरी करने आए बदमाशों ने पथराव किया। इस पर वहां पर तैनात चौकीदार ने परिवार के साथ कमरें में बंद कर जान बचाई। बदमाश बिल्डिंग साइट से हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। चौकीदार ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया।

जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेब ओमप्रकाश ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी रामकेश माली उर्फ लाला राम (28) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले तीन महीने से नारायण विहार में भूपेन्द्र महावर की बिल्डिंग साइट पर चौकीदारी का काम कर रहा है। उसके साथ ही उसकी पत्नी और भाई भी रहते हैं। 31 जनवरी को सुबह साइट पर 3-4 गाड़ियों में 8-10 लोग आए। साइट पर पड़े लोहे-स्टील को चोरी कर गाड़ी में रखने लगे। खटपट की आवाज सुनकर हम तीनों उठ गए।

कमरे से बाहर जाकर उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस पर उसने कमरे का दरवाजा बंद कर खुद की और अपने परिवार की जान बचाई। गाड़ियों के स्टार्ट होकर जाने के बाद वह कमरे से बाहर आया तो देखा कि बदमाश बिल्डिंग साइट से करीब 80 किलो लोहा-स्टील चोरी कर ले गए। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि सूचना पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here