राजस्थान में भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ जारी

0
473
India-Saudi Arabia joint military exercise 'Sada Tanseeq' continues in Rajasthan
India-Saudi Arabia joint military exercise 'Sada Tanseeq' continues in Rajasthan

जयपुर। भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों द्वारा अब तक आठ दिनों का प्रशिक्षण किया गया है, जिसमें रणनीति, अभ्यास, सर्वोत्तम प्रथाओं पर जानकारी का आदान-प्रदान हुआ है। इसके अलावा हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण भी किया गया है।

अगले कुछ दिनों में टुकड़ियां युद्ध कौशल के अगले चरण में पहुंच जाएंगी जिसमें रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है। यह अभ्यास दोनों टुकड़ियों को आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here