राकेश और रोहित के दम पर गुजरात जायंट्स की विजयी वापसी, तमिल थलाइवाज को 42-30 से हराकर चौथे नंबर पर पहुंची

0
340
Gujarat Giants make a victorious comeback on the strength of Rakesh and Rohit
Gujarat Giants make a victorious comeback on the strength of Rakesh and Rohit

नई दिल्ली। राकेश और रोहित के दम पर गुजरात जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है। गुजरात ने रविवार को यहां त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 105 वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-30 से हरा दिया। विजेता गुजरात के लिए राकेश ने 14 और ऑल राउंडर रोहित गुलिया ने नौ अंक लिए। थलाइवाज की ओर से नरेंदर ने नौ और विशाल चहल ने छह अंक जुटाए।

18 मैचों में 10वीं जीत के बाद गुजरात जायंट्स की टीम अब 55 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, तमिल थलाइवाज को 18 मैचों में 11वीं हार झेलनी पड़ी है।

पिछले मैच में हारकर यहां पहुंची गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। शुरुआती पांच मिनट के अंदर दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी और डू ऑर डाई पर खेल रही थी। सातवें मिनट में रेड करने आए राकेश ने सुपर रेड के साथ गुजरात जायंट्स को दो प्वॉइंट की लीड दिला दी। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने 10वें मिनट में सुपर टैकल करके न सिर्फ खुद को ऑल आउट होने से बचाया बल्कि स्कोर को 9-9 से बराबरी पर ला दिया।

गुजरात ने हालांकि 12वें मिनट में थलाइवाज को आखिरकार ऑल आउट करके मुकाबले में 14-9 की बढ़त बना ली। पांच प्वॉइंट की लीड के साथ गुजरात मुकाबले में आगे बढ़ रही थी। पहले हाफ के समाप्त होने पांच मिनट पहले तक थलाइवाज के पास वापसी करने का मौका था। 18वें मिनट में डू ऑर डाई में रेड करने आए नरेंदर ने नबीबख्श को बाहर करके तमिल थलाइवाज के लिए एक और अंक हासिल कर लिया। इसके बावजूद गुजरात जायंट्स ने पांच प्वॉइंट की लीड को बरकरार रखते हुए 18-13 के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।

अगले 10 मिनट के खेल में भी गुजरात का डिफेंस थलाइवाज के रेडर्स पर भारी पड़ रहा था। 24वें मिनट तक जायंट्स के पास 10 प्वॉइंट की लीड हो चुकी थी। टीम के लिए सोमबीर ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया और फिर गुजरात ने दूसरी बार थलाइवाज को ऑल आउट करके स्कोर को 27-13 का कर लिया। इसी बीच, गुजरात के स्टार रेडर राकेश ने अपना चौथा सुपर-10 भी लगा दिया। इसी के दम पर गुजरात जायंट्स के पास 30वें मिनट तक 12 प्वॉइंट की लीड कायम थी।

तमिल थलाइवाज के लिए सब्स्टिट्यूट होकर आए विशाल चहल रेडिंग में लगातार अंक ले रहे थे। 32वें मिनट में आखिरकार थलाइवाज ने गुजरात को पहली बार ऑल आउट करके बढ़त को 10 प्वॉइंट तक सीमित कर दिया। तीन मिनट बाद ही गुजरात की लीड और दो प्वॉइंट कम हो गई और थलाइवाज धीरे-धीरे मुकाबले में कमबैक करने लगी। लेकिन गुजरात ने 10 प्वॉइंट की लीड को अंतिम तक कायम रखा और टीम ने 42-30 के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here