छह वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
218
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छह वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रवि वाल्मीकि,कालूराम, कन्हैया लाल मेहता, ज्ञानचंद,सुनील कुमार और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

लूट के मामले में वांछित बाल अपचारी निरुद्ध

वहीं शिवदासपुरा थाना पुलिस ने लूटपाट के मामले में कई दिनों से वांछित चल रहे बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चोरी की बाइक सहित शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

इधर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर युनश निवासी बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में दस माह से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

वहीं हरमाडा थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में दस माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में दस माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी राहुल सिंह निवासी कोलवाड जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। जिस पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here