SDM का सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
260
SDM assistant employee arrested for taking bribe
SDM assistant employee arrested for taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भुसावर जिला भरतपुर के सहायक कर्मचारी को परिवादी से ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी विवादित भूमि के संबंध में स्टे लगवाने की एवज में कार्यालय उपखण्ड अधिकारी भुसावर जिला भरतपुर का सहायक कर्मचारी सुरेश चंद एवं एक अन्य कार्मिक जसवंत ग्यारह हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे है।

एसीबी भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक कर्मचारी सुरेश चंद को ग्यारह हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित कार्मिक द्वारा परिवादी से रिश्वत प्राप्त कर एक अधिवक्ता चन्द्रशेखर को रिश्वत राशि में से पांच हजार रुपये दे दिये। जो मौके से बरामद किये जा चुके हैं। अधिवक्ता से इस संबंध में जांच की जा रही है तथा अन्य आरोपित कार्मिक जसवंत मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here