कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

0
282

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 11 फरवरी को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का दो पारियों में (प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) जयपुर शहर के 142 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन होगा। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो कि 10 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्य करेगा।

वहीं, 11 फरवरी को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 एवं मोबाइल नंबर 9680036082 रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here