जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओमी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपित ओमप्रकाश गुर्जर उर्फ ओमी स्मैक तस्करी का काम करता है। वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक अपने गांव के पास देहरा गांव के शिवराम गुर्जर से 2 हजार 700 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीद कर लाता है और जयपुर शहर में छोटे-छोटे टोकन बनाकर स्मैक पीने वाले व राह चलते लोगों को बेचना बताया। गिरफ्तार आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।




















