सीआईडी  की सूचना पर पकड़ा दस लाख रुपये का अवैध अफीम डोडा चूरा

0
476
Illegal opium doda powder worth Rs 10 lakh caught on the information of CID

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की माण्डल थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार जोधपुर निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया गया 43 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा से भरे दो कट्टे जप्त किए हैं। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि राज्य के कुछ तस्कर मध्य प्रदेश से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में निजी वाहनों द्वारा अवैध मध्य पदार्थ लाकर खपा रहे है। सूचना पर टीम गठित कर निगरानी रखी गई। टीम को सूचना मिली थी दो युवक मध्य प्रदेश के नीमच से मादक पदार्थ ला रहे हैं। क्राइम ब्रांच की सूचना पर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर बताए गए नंबर की संदिग्ध कार को रुकवाया। कार की तलाशी में उसमें रखे प्लास्टिक के दो कट्टों से 43.600 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा मिला।

इस पर पुलिस ने कार सवार राकेश मेघवाल (21) निवासी कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण एवं सद्दाम हुसैन (23) निवासी पीपाड़ जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है।  इस संपूर्ण कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका रही, वही टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की जब्ती एसएचओ दातार सिंह मय टीम द्वारा की गई।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here