नौकरी का झांसा देकर ठगे ग्यारह लाख

0
236

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में नौकरी का झांसा देकर युवक से 11 लाख 75 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हरियाणा निवासी जयबीर सिंह शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि आरोपी विनोद कुमार ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उससे कई बार में 11 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। अब आरोपी रुपए भी नहीं लौटा रहा है।

ई रिक्शा चालक का अपहरण कर लूटपाट

ई रिक्शा चालक को अगवा कर मारपीट कर नकदी व ई रिक्शा लूटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार चांद बिहारी नगर वैशाली निवासी सोनू रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह सुबह चार बजे मुहाना मंडी जा रहा था। मानसरोवर में धनवंतरी अस्पताल के पास सीवर की गाडी उसके ई रिक्शा के पास आकर रुकी। उसमें से पांच लोग उतरे।

लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके अपने साथ कमला नेहरू नगर अजमेर रोड पर ले गए। उनमें से एक युवक उसका ई रिक्शा लेकर चला गया था। वहां पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और 5 हजार 100 रुपए और मोबाइल छीनकर चलते बने। इसके बाद वह राहगीर की मदद से थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here