आरबीएसके शिविर में 117 बच्चों को मिला उपचार

0
207

जयपुर। शुक्रवार को उपजिला अस्पताल, चाकसू में आरबीएसके शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा स्क्रीनिंग किए गए 117 बच्चों का उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि उपजिला अस्पताल, चाकसू में आयोजित शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल प्रजापत, ईएनटी के डॉ. संजय मीणा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता महरिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता जांगिड़, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा शर्मा, फिजीशियन डॉ मुकेश मीणा और नेत्र चिकित्सा सहायक लक्ष्मी चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प में 117 बच्चों का उपचार किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. ऋतुराज मीणा के निर्देशन में शिविर में आरबीएसके टीम से एडीएनओ डॉ. दिलीप कुमार शर्मा, डॉ. मनोज धनखड़, डॉ. अखिलेश विजय, डॉ. कृष्णाक्षी विट्ठल, फार्मासिस्ट दीपक शर्मा व विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here