रामबाग गोल्फ क्लब में अवैध निर्माण पर कार्रवाई

0
262
Action on illegal construction in Rambagh Golf Club
Action on illegal construction in Rambagh Golf Club

जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को रामबाग गोल्फ क्लब में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। रामबाग गोल्फ क्लब एरिया में बने अवैध निर्माण को जेडीए की प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। यह निर्माण करीब ढाई हजार वर्ग फीट का है, जो जयपुर विकास प्राधिकरण की जमीन पर किया गया था।

जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी नवरत्न ने बताया कि सरकारी जमीन पर गोल्फ क्लब द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था। इसको लेकर हमारी शाखा ने गोल्फ क्लब प्रशासन को 7 दिन पहले नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद गोल्फ क्लब प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को नहीं हटाया। इस दौरान सबसे पहले जेडीए का दस्ता गोल्फ क्लब परिसर पहुंचा। जहां लगभग ढाई हजार वर्ग फीट के निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में लगभग 2 घंटे का वक्त लगा। रामबाग गोल्फ क्लब प्रशासन ने सेंट्रल पार्क में बने गांधी दर्शन म्यूजियम से सटी जमीन पर तीन हॉल और टीन शेड की मदद से अवैध निर्माण किया था।

इसके साथ ही कार सर्विस को लेकर भी सर्विस पॉइंट तैयार हुए थे। सेंट्रल पार्क बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि गोल्फ क्लब द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। इसकी शिकायत मैंने पूर्व जेडीसी से भी की थी। उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि गोल्फ क्लब द्वारा उन्हें यहां मेंबरशिप दे दी गई थी। इसके बाद मैंने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए नए जेडीसी ने यहां कार्रवाई को अंजाम दिया है। यादव ने कहा कि जेडीए की आड़ में गोल्फ क्लब द्वारा खेल के नाम पर यहां शराब पार्टी की जाती है। जो नियमों के विपरीत है। ऐसे में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here