कृष्णा ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी नृत्य व संगीत की रंगारंग प्रस्तुति

0
835
Students gave a colorful presentation of dance and music in the annual function of Krishna Global School.
Students gave a colorful presentation of dance and music in the annual function of Krishna Global School.

जयपुर। केशव विद्यापीठ समिति की ओर से संचालित कृष्णा ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीओ पैटर्न्स के सीईओ व फाउंडर संजीव सचदेव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात व्यवसायी व समाजसेवी नरेश भार्गव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कृष्णा ग्लोबल स्कूल के सचिव डॉ. अमित झालानी ने अतिथि परिचय कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा बड़े हर्षाेल्लास के साथ नृत्य व संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी। इसके बाद प्रधानाचार्य रश्मि माथुर द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण के बाद मुख्य अतिथियों ने पाथेय प्रदान करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अंत में कृष्णा ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष एस. पी. गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष प्रो.जे. पी. सिंघल, कृष्णा ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष एस. पी. गुप्ता व सचिव डॉ. अमित झालानी जी एवं समिति के अन्य संस्थानों के अधिकारी, प्राचार्य व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here