नशा करने के लिए वाहन चुराने वाले वाहन चोर गिरफ्तार

0
216
Vehicle thieves who stole vehicles to get intoxicated arrested ​
Vehicle thieves who stole vehicles to get intoxicated arrested ​

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर ज्ञानचंद यादव ने बताया कि ट्रांसपोटनगर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर योगेन्द्र महावर उर्फ गोलू महावर और टीकम बैरवा को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ही आरोपी खोह नागोरियान इलाके में रहने वाले है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपी मोटरसाइकिल चोरी और अन्य वारदातों में चालान शुदा अपराधी है और साथ ही नशे के आदि है। जो नशा करने के लिए सूनसान स्थान और घरों के आसपास रेकी करके दुपहिया वाहन चोरी करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here