खण्डेलवाल दिवस: पर्यावरण संरक्षण एवं महाआरती के उप मुख्यमंत्री एवं जयपुर शहर विधायकों एवं सांसद को दिया निमंत्रण

0
284

जयपुर। वसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर श्री खंडेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा की ओर से बुधवार को निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा का अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा नाटाणियों के रास्ते, त्रिपोलिया बाजार जयपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद नाटाणी एवं महामंत्री दीनदयाल नाटाणी ने बताया कि विशाल शोभायात्रा का नाटाणी परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के लिए शोभायात्रा में विमोचन करने केे साथ ही पुष्प वर्षा से स्वागत करने के साथ ही महाआरती का आयोजन किया जायेगा।

महाआरती एवं पर्यावरण सरंक्षणता पोस्टर के विमोचन के लिए जयपुर शहर के विधायक एवं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, बालमुकन्द आचार्य विधायक हवामहल, गोपाल शर्मा, विधायक सिविल लाइन्स, कालीचरण शर्राफ, विधायक मालवीय नगर एवं जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को महाआरती एवं पर्यावरण सरंक्षणता जागरूकता के लिए पोस्टर विमोचन के लिए अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं महाआरती करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here