ऑटो रिक्शा से नकबजनी करने वाली अन्तर जिला-राज्य गैंग गिरफ्तार

0
419
Inter-district-state gang involved in rioting with auto rickshaw arrested
Inter-district-state gang involved in rioting with auto rickshaw arrested

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा से नकबजनी करने वाली अन्तर जिला राज्य गैंग का का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा सहित चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया है। गैंग के दो आरोपी कई जिला के थानों से वांटेड भी और एक अन्य आरोपी पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा से नकबजनी करने वाली अन्तर जिला राज्य गैंग के मुख्य सरगना और टोंक और उदयपुर से फरार तीन हजार रुपये के इनामी गोपाल नाथ उर्फ गोपाल जोगी निवासी टोडाभीम जिला करौली,हरभजन सिंह निवासी जामडोली जयसिंहपुरा खोर ( ऑटो चालक ) और मलखान सिंह गुर्जर निवासी बांदीकुई जिला दौसा हाल शिवदासपुरा (बांदीकुई हिस्ट्रीशीटर) को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी दिन के समय आवासीय कॉलोनी में ताला बंद मकानों की ऑटो रिक्शा में घूम कर रेकी करते है तथा दिन के समय बंद मकान, यदि रात्रि के समय भी बंद मिले तो आरोपी अनुमान लगा लेते है कि उक्त मकान का परिवार कहीं बाहर गया हुआ है जिसके बाद रात्रि के समय आरोपी मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर से सामान, सोना-चांदी के आभूषण व अन्य किमती सामान चोरी कर ले जाते है तथा चोरी किये गये सामान को अन्य जगहों पर बेच कर रूपये प्राप्त कर लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आष्ंाका जताई जा रही है।

दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

बनीपार्क थाना पुलिस ने सौ दिवसीय कार्ययोजना अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्थाई वारंटी पवन सिंघल निवासी शास्त्री नगर और भावना कुमारी निवासी बनीपार्क को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान के दौरान छह स्थाई वारंटी और छह गिरफतारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here