राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल का जयपुर प्रवास पर किया अभिनंदन

0
260
National General Secretary Sunil Bansal congratulated on his visit to Jaipur
National General Secretary Sunil Bansal congratulated on his visit to Jaipur

जयपुर। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के जयपुर प्रवास पर सी स्कीम स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ी वाला के नेतृत्व में दुपट्टा पहना कर स्वागत व अभिनंदन किया।इस अवसर पर संयोजक राजू मंगोड़ी वाला ने प्रवासी प्रकोष्ठ के सहयोग से बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 132 देशों के विदेशी प्रवास की पुस्तक “मोदी है तो मुमकिन है “को भेंट किया जिसमें यात्र के वर्णन व चित्रण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशो में जाकर किस तरह देश का मान सम्मान बढ़ाया है व भारत देश को अग्रणी व विकसित बनाने की ओर लगातार अग्रसित है।

सुनील बंसल ने प्रवासी प्रकोष्ठ के कामकाज व प्रवासियों की देश हित व राष्ट्रीयता की भूमिका को सर्वोपरि बताया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल राजस्थान के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन में शीर्ष पदों पर रहे व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जुड़ाव के चलते राजू मंगोड़ी वाला से नज़दीकियाँ रही। प्रवासी प्रकोष्ठ के आगामी कार्यक्रम व मार्गदर्शन हेतु राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल से आग्रह किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here