पिस्तौल दिखाकर युवक का अपहरण और मारपीट कर मांगे शराब के लिए रुपए

0
415
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक युवक को पिस्तौल दिखाकर जबरन ऑटो बिठा लिया और उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर मारपीट कर शराब के लिए रुपए मांगे। आरोपियों ने उससे मारपीट कर रुपए ले लिए।
पुलिस के अनुसार खोरी रोपाड़ा निवासी कृष्ण योगी ने मामला दर्ज करवाया कि वह गोनेर रोड पर एक होटल के पीछे खड़ा था इसी दौरान पवन गोस्वामी और हर्ष तोलानी आए। उसके जबरन ऑटो में बिठाने लगे विरोध किया तो हर्ष ने उसे पिस्तौल दिखाकर बैठने को कहा। इसके बाद आरोपी ने सुनसान स्थान पर ले गए और मारपीट कर शराब के लिए 2 हजार 800 रुपए मांगे। रुपए लेने के बाद आरोपी उसे छोड़कर चलते बने। पीडित ने इस पर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here