सेवा समर्पण-भक्ति की सीख देते हैं रामायण के पात्र : पूजा देशमुख

0
218

जयपुर। मातृत्व की संकल्पना और मातृशक्ति के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से गठित विश्व मांगल्य सभा जयपुर प्रांत की प्रथम मासिक सदाचार सभा बनीपार्क स्थित दक्षिणेश्वर गणेश मंदिर में आयोजित की गई। संस्था की राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री पूजा देशमुख, अध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल ने महिलाओं को संबोधित किया। शक्ति गान के साथ सभा प्रारंभ हुई, सभा में पूजा देशमुख ने कहा कि हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें 22 जनवरी जैसे ऐतिहासिक दिन को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने गोविंद गिरी महाराज की पुस्तक रामायण के अंतरंग के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि राम चरित मानस हमारे देश के चरित्र को कैसा होना चाहिए बताती है। राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हमारे देश के चरित्र के चार स्तंभ है जिनसे हम मर्यादा, निश्चलता, सेवा,समर्पण, भक्ति सीख सकते है। सभा की सदस्य पल्लवी शर्मा ने स्वाध्याय के समय कोटा में रह रहे बच्चों की मानसिक स्थिति पर विचार रखे। प्रारंभ में महिलाओं ने योग कर पंचशील श्लोक का गायन किया। कुछ बौद्धिक खेल खेलने के साथ ही विभिन्न विषयों पर सभी ने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here