जयपुर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में पास एक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच में की गई तो उसका मिलान नहीं हुआ। इस पर अभ्यर्थी के खिलाफ जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस का मानना है कि अभ्यर्थी के स्थान पर किसी और ने परीक्षा दी थी। ऐसे में अब पुलिस उस आरोपी का भी पता लगाने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नोखा बीकानेर निवासी रामकिशन ने मामला दर्ज करवाया कि 13वीं बटालियन आरएसी (जेल सुरक्षा ) चैनपुरा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में लिखित परीक्षा में पास एक अभ्यर्थी अशोक कुमार निवासी विजयपुरा सीकर निवासी आया था। इस पर उसका सत्यापन करने के लिए अभ्यर्थी की अंगुली की बायोमेट्रिक लिया गया, लेकिन लिखित परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी से उसका मिलान नहीं हुआ। इस पर परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।