सेंट जेवियर्स कॉलेज में जेस्ट ’24 रेज़ाउंडिंग रीवरब: ट्रैवर्सिंग द वेव्स ऑफ टाइम’ के 12वें संस्करण का आरंभ

0
304
12th edition of JEST '24 Resounding Reverb: Traversing the Waves of Time' begins at St. Xavier's College ​
12th edition of JEST '24 Resounding Reverb: Traversing the Waves of Time' begins at St. Xavier's College ​

जयपुर। कला, संगीत और सांस्कृतिक विविधता के जीवंत उत्सव में, सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर ने 16 फरवरी 2024 को एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ अपने वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, जेस्ट ’24 रेज़ाउंडिंग रीवरब: ट्रैवर्सिंग द वेव्स ऑफ टाइम’ के बहुप्रतीक्षित 12वें संस्करण का आरम्भ किया। समारोह का आरम्भ सेंट जेवियर्स कॉलेज जयपुर के रेव फादर डॉ आरोक्य स्वामी एसजे (रेक्टर और मैनेजर) की आशीर्वाद व शुभ वचन द्वारा हुआ। प्रोफ एस जेवियर एसजे (प्रिंसिपल) और रेव फादर डॉ रेमंड करूबिन एसजे (उप-प्रिंसिपल) ने भी शुभ वचन दिए। रेव्ह फादर डॉ. एम अमलदास एसजे (डीन) और रेव्ह फादर डॉ. प्रदीप इंदवार एसजे (कैंपस प्रशासक) ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

सम्मानित मुख्य अतिथि, प्रख्यात पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. नलिन जोशी और प्रसिद्ध मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ, डॉ. कल्पना जोशी, छात्र परिषद के शिक्षकों और छात्र परिषद द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संगीत समूह “राजस्थानी लंगा” का मनमोहक प्रदर्शन था। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया। छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे समूह नृत्य, फैशन शो और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here