सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान के सम्बंध मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0
220
Organization of training program regarding road safety management and road accident research.
Organization of training program regarding road safety management and road accident research.

जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास के निर्देशिन में यादगार भवन स्थित सडक सुरक्षा एवं जागरूकता कक्ष में यातायात पुलिस एवं आईअरटीई के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क दुर्घटना अनुसंधान के सम्बंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में यातायातहितधारक विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त यातायात लक्ष्मण दास ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीकों के उपयोग से उस स्थान पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण कर सकते है एवं ट्वेपिक कन्ट्रोल डिवाईसेस के बेहतर उपयोग से आमजन को यातायात का सुगम संचालन उपलब्ध कराया जा सकता है।

आईआरटीई के निदेशक रोहित बालूजा ने प्रशिक्षण दिन प्रतिभागियों को दुर्घटना की जांच एवं सडक सुरक्षा प्रबंधन के सम्बंध में ऑडियो- विजुअल माध्यमों से सड़क पर व्यावहारिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी गई। आईआरटीई की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री श्रेया अरोड़ा ने फोरेंसिक थिंकिंग से दुर्घटना की जांच एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं फोरेंसिक साक्ष्य जुटने एवं फोटेग्राफी के माध्यम से दुर्घटना के साक्ष्य जुयने के सम्बंध में प्रतिभागियों को साईट सीन कर व्यवहारिक जानकारी दी। आईआरटीई के मैनेजर एडमिनिस्ट्रशन एवं इन्फो्समेन्ट मनोज कुमार ने आईटीएस(इन्टेलिजेन्ट ट्रांसपोटेशन सिस्टम) के सम्बंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात पुलिस, थाना पुलिस, एनएचएआई, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here