अंगीठी जलाकर सो रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत

0
205

जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अंगीठी जलाकर सोए लिव इन में रह रहे युवक-युवती की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह महल रोड पर स्थित स्वप्न लोक से किसी ने फोन कर सूचना दी कि फ्लैट से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो उसमें एक युवक-युवती का सड़े-गले शव पड़े मिले। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अस्पताल में रखवाया। मौके पर मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

थानाधिकारी दौलतराम ने बताया कि मृतकों की पहचान 39 वर्षीय सुरेंद्र कुमार वैष्णव और 35 वर्षीय रजिया के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से होना सामने आया है। दोनों अंगीठी जलाकर सोए थे। फ्लेट के दरवाजे और खिड़कियां बंद थी इस कारण अंगीठी से बनी जहरीली गैस के चलते दोनों का दम घुट गया।

दोनों की मौत करीब 10 से 15 दिन पहले हुई है। दोनों के शव पूरी तरह से सड़-गल गए है। बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने सूचना दी तब जाकर इस घटना का पता चला है। अब तक की पूछताछ में सामने आया कि दोनों लिव इन में यहां पर रह रहे थे। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here