नव विवाहित दंपती का अपहरण

0
202
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके में नवविवाहित दंपती को किडनैप करने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने घर में घुसकर दोनों से मारपीट की और घसीटते हुए गाड़ी में पटक कर ले गए। अपहरण युवक के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई हरिसिंह ने बताया कि गंगापुर सिटी निवासी महेन्द्र सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि 19 दिसंबर 2023 को उसके छोटे भाई रिंकू ने आर्य समाज में शादी की थी। शादी के बाद से पिछले 2 महीने से पति-पत्नी दौलतपुरा रोड स्थित ज्ञानजी के फर्म के पास किराए से रह रहे थे। 16 फरवरी को दोपहर नव विवाहित दंपती घर पर थे। कार में आए 3 आदमी और एक औरत जबरन घर में घुस गए।

चारों आरोपियों ने पति-पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और घसीटते हुए दोनों को गाड़ी में डालकर ले गए। परिचित ने बड़े भाई महेन्द्र को कॉल कर रिंकू और उसकी वाइफ के किडनैप होने की जानकारी दी। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों के साथ किडनैपर्स की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here