जयपुर में हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत आगतम का हुआ मुहूर्त शूट

0
980
Muhurat shoot of horror comedy film Bhoot Agtam took place in Jaipur.
Muhurat shoot of horror comedy film Bhoot Agtam took place in Jaipur.

जयपुर। जयपुर के समीप चोमू रोड स्थित मिनी महल पैलेस में रविवार को हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत आगतम की मुहूर्त शॉट से शूटिंग शुरू की गई। इस दौरान फिल्म की लीड कास्ट सहित डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और क्रू मौजूद रहा। डायरेक्टर यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

वर्तमान में सेट की गई इस कहानी का लिंक तीन सौ साल पहले की कहानी से है। यह तीन दोस्तों की हॉरर कॉमेडी कहानी है। तीनों दोस्त एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और इस ट्रिप उनके साथ जो भी घटनाएं होती हैं। उनको एक कॉमेडी के जरिए प्रेजेंट किया गया है। इस मूवी में बतौर लीड आर्टिस्ट अनुज पंडित शर्मा, शहीम खान, शहजाद पठान, अंशु झारबड़े, राजकुमार कन्नोजिया काम कर रहे हैं।

इस फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन अग्रवाल, डायरेक्टर यजुवेंद्र सिंह, क्रिएटिव डायरेक्टर सारिका भूषाल, आर्ट डायरेक्टर मानस घोष, डीओपी रत्नेश कुमार और बलजीत गोस्वामी हैं। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर स्थित मिनी महल पैलेस सामोद दिल्ली रोड पर की जा रही है। फिल्म को इसी साल अक्टूबर में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here