शातिर वाहन चोर मोन्टी उर्फ हड्डी और अजय उर्फ चरसी गिरफ्तार

0
308
Vicious vehicle thieves Monty alias Huddi and Ajay alias Charsi arrested
Vicious vehicle thieves Monty alias Huddi and Ajay alias Charsi arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने प्रताप नगर एवं बजाज नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर हरमेन्द्रभ सिंह उर्फ मोन्टी उर्फ हड्डी और अजय उर्फ चरसी को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने प्रताप नगर एवं बजाज नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर हरमेन्द्रभ सिंह उर्फ मोन्टी उर्फ हड्डी निवासी गणेशपुरी गलता गेट जयपुर और अजय उर्फ चरसी निवासी झालाना कच्ची मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी हरमेन्द्रभ सिंह उर्फ मोन्टी उर्फ हड्डी एवं अजय उर्फ चरसी स्मैक नशे के आदि है, जो वाहन चोरी के आदतन अपराधी है। आरोपित सुनसान ईलाकों में खडी मोटरसाइकिल की रैकी करके मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना गांधीनगर, मालवीय नगर, गलता गेट, जवाहर नगर, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं जवाहर सर्किल में चोरी के कुल 14 प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here