ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा: एक खाताधारक सहित तीन ठग गिरफ्तार

0
364
Gang involved in online fraud in the name of trading exposed
Gang involved in online fraud in the name of trading exposed

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए एक खाताधारक सहित तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा करते अमित कुमार निवासी राजगढ जिला चुरू हाल चिड़ावा जिला झुंझुनू, प्रीतम कुमार निवासी सुल्ताना जिला झुंझुनू और सुमित कुमार यादव सूरतगढ़ जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया है।

ठगी करने वाली गैंग नामी कंपनियां जो कि ट्रेडिंग का काम करती है कि फर्जी साइट बनाते है तथा उसके बाद सोशल मीडिया साईट पर उक्त फर्जी साईटो का प्रचार करते है तथा निश्चित लाभ देने की गारंटी देते है। नामी कंपनियों का नाम देखकर लोग उनसे जुड जाते है तथा उक्त फर्जी एप्प के माध्यम से निवेश कर देते है ठगी करने वाली गैंग शुरूआत में अपने ग्राहकों को ट्रेडिंग में फायदा देती है। तथा पैसे भी विड्रो करने की सुविधा देती है जब ग्राहक इन एप पर ज्यादा धनराशि का निवेश कर देता है तो उक्त फर्जी कंपनियां पैसे विड्रो करने की सुविधा खत्म कर देती है।

ठगी करने वाली गैंग से जिन बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवाती है वो बैंक खाते किराये पर लेती है तथा खाते को अपडेट करने का पूरा एक्सेस स्वयं के पास रखते है। बैंक खातो में पैसे प्राप्त होने के बाद पैसों को टुकडो मे कई खाते में ट्रांसफर कर लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

दस साल से फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस साल से फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि दस साल से फरार चल रहा एक स्थाई वारंटी एजाज खान उर्फ टीटो निवासी रामगंज हाल महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here