सचिन शर्मा की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, एक करोड रुपए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी मृतक के परिवारजनों को दी जाए: खाचरियावास

0
316

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर गलत ब्लड ग्रुप के चढ़ाने से 22 वर्षीय नौजवान सचिन शर्मा की मौत के लिए भाजपा सरकार की प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल से सचिन शर्मा के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की तथा राजस्थान की जनता को यह विश्वास दिलाने की मांग की है कि भविष्य में मरीज को गलत ग्रुपों का ब्लड नहीं चढ़ाया जाए। खाचरियावास ने कहा कि मृतक सचिन शर्मा 12 दिन तक गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से तड़पता रहा और अंत में उसकी मौत हो गई।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को सरकार का हनीमून पीरियड छोड़कर उससे और उसके परिवार से अस्पताल में आकर मिलने की फुर्सत तक नहीं मिली क्योंकि सरकार का दर्द मर चुका है, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है, भाजपा सांसद चुनाव कैसे जीता जाए उसके मैनेजमेंट में लगी हुई है। कांग्रेस सरकारों के समय में दुर्घटना होने पर भी एक करोड़ और उससे अधिक का मुआवजा और सरकारी नौकरियां दी गई थी, भाजपा सरकार को नया कुछ नहीं करना है, कांग्रेस सरकार के फैसलों के अनुसार सचिन शर्मा के परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने में देर नहीं करनी चाहिए एवं तुरंत परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here