टॉयलेट करने उतरे आरटीओ दस्ते के वाहन चालक को ट्रक ने कुचला

0
307

जयपुर। टोंक रोड एक तेज रफ्तार वाहन ने टॉयलेट करने उतरे आरटीओ दस्ते के वाहन चालक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के सम्बंध में परिवहन निरीक्षण ने चाकसू थाने में मामला दर्ज करवाया है। 

पुलिस के अनुसार परिवहन निरीक्षण उप परिवहन कार्यालय चाकसू पवन कुमार कटारिया ने मामला दर्ज करवाया कि वाहन चालक बृजमोहन लक्षकार कोथून पुलिया टोंक रोड पर टॉयलेट करने के लिए वाहन से उतरकर सर्विस रोड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और फिर ट्रक लेकर भाग निकला। हादसा 23 फरवरी की देर रात का है। हादसे के बाद घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here