तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मारी: दो लोगों की मौत

0
221

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मारते हुए पलटी खा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और जबकि ऑटो ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मामले की जांच पडताल सडक दुर्घटना थाना दक्षिण कर रही है।

सडक दुर्घटना थाना दक्षिण के एसआई गिरधारी लाल मीना ने बताया कि उड़ीसा निवासी विश्वनाथ गिरी और प्रथमनंदी जगन्नाथपुरी, तपन, गणेश जयपुर के जालूपुरा में किराए से रहकर कैटरिंग का काम करते थे। तेईस फरवरी को सभी लोग शादी में कैटरिंग का काम करने मानसरोवर आए थे। रात करीब बारह बजे शादी से फ्री होकर घर जाने के लिए रजत पथ चौराहे पर ऑटो में बैठ रहे थे। इस दौरान किसान धर्म कांटे की तरफ से आई तेज रफ्तार थान गाड़ी ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी और बीच सड़क पर पलटी खा गई।

हादसे के बाद थार गाड़ी में सवार दो लड़के मौके से फरार हो गए। ऑटो में बैठ रहे सभी युवकों और ऑटो ड्राइवर को चोटें आई। जिनको स्थानीय लोगों और राहगीरों ने संभाला और पुलिस को सूचना दी। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी छह घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने विश्वनाथ गिरी और प्रथम नंदी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल जगन्नाथपुरी, तपन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। जबकि गणेश के साथ ही ऑटो ड्राइवर रंजीत को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।

एएसआई ने बताया कि पुलिस ने बीच सड़क पर पलटी थार गाड़ी और क्षतिग्रस्त ऑटो को सीधा करवाया और जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here