भक्तों ने खेली फूलों की होली

0
217
Devotees played holi of flowers
Devotees played holi of flowers

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित विभिन्न देवालयों के फागोत्सव के क्रम में रविवार को मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार, श्री हरियुगल विहार चंदलाई, शिवदासपुरा, टोंक रोड पर श्री प्रेमभाया सरकार के फागोत्सव मनाया गया जिसमें श्री प्रेमभाया सरकार के नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। जिसमें दीपक शर्मा ने पाछां सै मटकी फोड़ी छाने से गागर तोड़ी या काहे की होरी कानूडा……….. अभिषेक साहू ने सांवरिया आओ जी, सजीली चितवन में ।

आंसू भर ल्यावो जी, रसीली चितवन में……. राघव खण्डेलवाल ने बांसुरिया बाजी रंग राधा सजी, रंग मोहन को रसिया बनाया…. के साथ अन्य भक्तों ने ढूंढाड़ी भक्त कवि युगलजी महाराज की रचित फाग लीलाओं रचनाओं से भक्ति रस बरसाया । इस अवसर पर भक्तों ने भव्य फूलों की होली खेली। समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के क्रम में दिनांक 2 मार्च शनिवार को युगल कुटीर जयलाल मुंशी के रास्ता, चांदपोल बाजार व दिनांक 3 मार्च रविवार को शिव मंदिर, शिव मार्ग, डूंडलोद हाउस में फाग उत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here