जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के प्रागपुरा में दो दिन पहले दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी ने राजेंद्र यादव ने सोमवार सुबह मालवीय नगर इलाके में स्थित गौरव टॉवर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी का एक पैर कट गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ट्रोमा सेंटर में आरोपित राजेंद्र यादव का इलाज चल रहा है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं पीड़िता का भी एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉ जीवन कांकरियां की यूनिट में पीड़िता का इलाज हो रहा है।
जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उमेशचंद दत्ता ने बताया कि 24 फरवरी को शाम बदमाशों ने पीड़ित और उसके भाई की गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगाई और पीड़िता के पूरे शरीर पर फर्से से एक के बाद एक करीब 15 वार किए। पीड़िता के अचेत होने पर एक बदमाश ने उस पर एक राउंड फायर किया और अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस संगीन वारदात के बाद पीड़िता का भाई बीस मीटर दूर प्रागपुरा थाने पहुंच पुलिस को जानकारी दी।
विराटनगर सीओ रोहित सांखला ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इसकी सूचना पुलिस को मिली है। पीड़िता पर फायरिंग करने वाले और मौके से बदमाशों को भगाने में मदद करने वाले कुल दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी फरार राजेंद्र यादव फरार था। जो अब पुलिस की निगरानी में है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बदमाश राजेन्द्र यादव ने कुछ वर्ष पहले उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पुलिस में की थी तो उसकी गिरफ्तारी हो गई थी। कुछ माह पहले आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आया और उस पर राजीनामा कर केस वापस करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उसे धमकाना और उसकी पीछा कर परेशान करना शुरू कर दिया। इस पर पीड़िता ने आरोपी राजेन्द्र यादव के खिलाफ प्रागपुरा थाने में परेशान करने और धमकी देने की शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और परिवाद में मामला रख दिया। जिस पर आरोपी ने पीड़िता पर हमला कर दिया।




















