जेडीए की सुरक्षा में लापरवाही के चलते किशनबाग का एक बड़ा हिस्सा आग से स्वाहा

0
294

जयपुर। विद्याधर नगर में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर तैयार किया गया किशनबाग एक बड़ा हिस्सा मंगलवार को जेडीए की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही से चलते आग से जलकर स्वाहा हो गया। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे किशनबाग की सूखी घास में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर झोटवाड़ा, वीकेआई, बनीपार्क, घाटगेट सहित अन्य जगहों से करीब एक दर्जन से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया जा सका।

आग से कई बीघा एरिए की घास सहित अन्य सामान जल गया। आग की चपेट में आने से पर्यटकों के लिए बनाया गया एक स्ट्रक्चर भी आग की चपेट में आ गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना पुलिस और जेडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किशनबाग में रोजाना बड़ी संख्या में पयर्टक घूमने आते है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किशनबाग में तीन दिन से आग लग रही थी, लेकिन इस आग को पूरी तरह से बुझाया नहीं गया और इसकी लगातार अनदेखी की गई। इसकी वजह से मंगलवार को हवाएं चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से आस-पास के इलाकों में धुएं का गुब्बार छा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here