व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंक 33 लाख लूट भागे बदमाश

0
350

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर शाम उसे समय हड़क मच गई जब बदमाशों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर 33 लाख रुपए लूट फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरे ने कर में बैठते समय व्यापारी पर पीछे से हमला किया और फिर हाथ बैग छीन कर ले गए । पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई। लुटेरों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है।पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुूटेज को खंगाल बदमाशों की तलाश कर रही है।\

थानाधिकारी राकेश ने बताया कि लूट की वारदात गर्व खंडेलवाल के साथ हुई है। जो विद्याधर नगर में रहते हैं और विश्वकर्मा इलाके में मेटल फैक्टी चलाते हैं। जो शुक्रवार देर शाम कोअपने एक दोस्त के साथ पेमेंट लेने के लिए विद्याधर नगर स्थित धनश्री टावर आए थे। एक बैग में करीब 33 लाख रुपए का पेमेंट लेकर कार में बैठ रहे थे। इसी दौरान पैदल आए दो बदमाशों ने पीछे से आए और आंखों में मिर्च पाउडर झोंक रुपए से भरा बैगका छीनकर भाग निकले।

पीड़ित के शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही लुटेरे मौके से फरारहो चुके थे। वही वारदात की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना कारण की जानकारी ली और नाकाबंदी करवाई। साथ ही पीड़ित कोअस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस का मानना है कि लूट की वारदात रेकी करने के बाद ही की गई है। संभवत इस लूट में किसी परिचित का भी हाथ हो सकता है फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here