जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में में दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की जांच थानाधिकारी राकेश ख्यालिया कर रहे है। पुलिस ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी 36 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि पति के छोड़कर जाने के बाद वह जॉब करने लगी। जॉब करने के दौरान आरोपी रमेश निवासी महेश नगर से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान आरोपी रमेश ने उससे दोस्ती कर ली। घर में अकेला पाकर आरोपी रमेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। रुपयों की जरुरत बताकर धोखा देकर करीब 3.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। शादी करने का दबाव बनाने पर गाली-गलौच कर उसे छोड़कर चला गया। पीछे करते हुए उसके गांव पहुंचने पर पहले से शादीशुदा होने का पता चला। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।




















